¡Sorpréndeme!

चौथी पास महिला ने ऐसे खड़ी की लाखों रुपये की कंपनी

2019-03-30 2,069 Dailymotion

गुजरात में कच्छ जिले के अनजार तालुका में रहने वाली पाबीबेन सिर्फ चौथी क्लास तक पढ़ी हैं, लेकिन उनका बिजनेस आज दुनिया के कई देशों में फैल चुका है. उनके क्लाइंट्स की लिस्ट में नामी गिरामी नाम शामिल हैं, इनमें ताज ग्रुप ऑफ होटल्स, वस्त्र, देश के कई रिजॉर्ट, म्यूजियम, डिजाइनर आदि शामिल हैं.