गुजरात में कच्छ जिले के अनजार तालुका में रहने वाली पाबीबेन सिर्फ चौथी क्लास तक पढ़ी हैं, लेकिन उनका बिजनेस आज दुनिया के कई देशों में फैल चुका है. उनके क्लाइंट्स की लिस्ट में नामी गिरामी नाम शामिल हैं, इनमें ताज ग्रुप ऑफ होटल्स, वस्त्र, देश के कई रिजॉर्ट, म्यूजियम, डिजाइनर आदि शामिल हैं.