कोटा जिले के मतदाताओं को लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए बॉलीवुड की फिल्मों के डायलॉग जागरूक करेंगे. जिला निर्वाचन विभाग स्वीप कार्यक्रम के तहत फिल्मों के डायलॉग के लिए 'तराना प्रतियोगिता' आयोजित करवा रहा है. इसके लिए डायलॉग लिखकर जिला निर्वाचन विभाग को भेजने की अंतिम तारीख 5 अप्रैल है. इसमें अच्छे से अच्छे डायलॉग लिखने वाले व्यक्ति को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.