लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर कांग्रेस के गढ़ अमेठी में एक बार फिर से राजनीति तेज हो गई है. इस बार की राजनीति विकास को लेकर नहीं बल्कि अमेठी के मजबूत दावेदारी पेश करने की तैयारियों को लेकर है. दरअसल अमेठी में अपनी मजबूत पकड़ बनाने और ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुड़ने के लिए संघ ने 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद से ही कवायद शुरू कर दी है. अमेठी में करीब 250 संघ की शाखाएं संचालित हो रही हैं. लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को उनके ही घर में मात देने के लिए और स्मृति ईरानी की जमीन मजबूत करने के लिए संघ के नेता और कार्यकर्ता दिन लगातार प्रयासरत और गांव-गांव जाकर प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं.