तेजस्वी ने कहा कि इस बार भी बीजेपी नफरत की राजनीती करेगी, जिससे बचने की जरुरत ही. उन्होंने कहा कि भाजपा वालों ने तो भगवान श्रीराम को भी ठगा है. तेजस्वी की माने तो भाजपा वाले जब भी राम जी को याद करते होंगे तब मर्यादा पुरुषोत्तम को भी हिचकी आती होगी. क्योंकि बीजेपी ने वोट के लिए उन्हें भी ठगा है. बता दें कि तेजस्वी यादव ने नेताजी सुभाष स्टेडियम मैदान में जनसभा को सम्बोधित करते हुए ये बातें कही.