Two youths running for win of Narendra Modi in election
आगरा। पीएम नरेंद्र मोदी को चुनाव में जिताने के लिए दो समर्थकों ने मोदी अगेन नाम से अल्ट्रा मैराथन दौड़ शुरू की है। इस दौड़ के माध्यम से पचास दिनों में पचास शहरों में घूम-घूम कर पीएम के लिए कैम्पेन करना इनका उद्देश्य है।
दिल्ली के इंडिया गेट से मैराथन खिलाड़ी समीर सिंह अपने साथी के साथ दौड़ शुरू कर आगरा पहुंचे। यहां उन्होंने जब दौड़ लगाई तो लोगों का सपोर्ट देखकर खुश हो गए। उन्होंने बताया कि वो 13 मई को अमृतसर में दौड़ खत्म करेंगे।