¡Sorpréndeme!

प्रेम- प्रसंग में विवाद के बाद युवक ने युवती पर डाला तेजाब, दोनों झुलसे

2019-03-28 190 Dailymotion

सरदारशहर के वार्ड नंबर 25 में युवक व युवती ने खुद पर तेजाब डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की. बताया जा रहा कि दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा है, इसी वजह से ए कदम उठाया है. वार्ड 25 की युवती व वार्ड 26 का युवक नदीम दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवती की सगाई करने पर युवक ने युवती को उसके काका के घर पर बुलाकर उस पर तेजाब डाला और खुद अपने ऊपर तेजाब डाल लिया. युवती के शोर मचाने पर परिवार के लोग भागकर आए और दोनों को राजकीय अस्पताल लेकर आए और प्राथमिक उपचार शुरू करवाया. अस्पताल में पहले मौजूद पुलिस ने युवक का बयान लेकर मामले की जांच शुरू की. एसआई रामप्रताप गोदारा ने बताया कि मामले की पूरी जानकारी नहींं है. तेजाब डालकर जले हैं या पेट्रोल से जले हैं. यह तो मौके पर जाने के बाद ही पता चलेगा.