हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर ब्लॉक की कांग्रेस पार्टी इकाई के कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को पुलिस व प्रशासन के खिलाफ रोष रैली निकाल कर अपना विरोध दर्ज करवाया. पार्टी कार्यकर्ता आरोप लगा रहे हैं कि तीन रोज पहले जो टकराव एबीवीपी, एसएफआई व एनएसयूआई के बीच हुआ था उसमें सम्मलित अराजनैतिक तत्वों पर प्रशासन कार्रवाई करने में नाकाम रहा है. कांग्रेस पार्टी का अरोप है कि आज भी आरएसएस व एबीवीपी के लोग लाठी, डंडे व दराट लेकर घूम रहे हैं लेकिन पुलिस व प्रशासन ऐसे तत्वों के खिलाफ कोई कदम नहीं उठा रहा है. यह आरोप है कि प्रशासन को जानकारी होने के बावजूद भी ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई में देरी की जा रही है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि कॉलेज प्रचार्य के ऊपर तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए.