¡Sorpréndeme!

प्रेम विवाह के बाद मौसा के साथ मिलकर बीवी को दी दर्दनाक मौत

2019-03-27 208 Dailymotion

A woman murdered by husband and relative

कानपुर। यूपी के कानपुर में बीते 13 मार्च को हुई महिला की ह्त्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। महिला की ह्त्या उसके ही पति ने अपने मौसा के साथ मिलकर की थी। महिला की शिनाख्त ना हो सके इसलिए उसके चेहरे पर तेज़ाब डाला गया था। फिलहाल पुलिस ने ह्त्या में सहयोग करने वाले मौसा को गिरफ्तार किया है जबकि मुख्य आरोपी उसका पति अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

चेहरे को तेजाब से जला दिया था
चकेरी थाना क्षेत्र के श्याम नगर इलाके में 13 मार्च को खाली पड़े प्लाट में एक महिला का शव मिला था। महिला की शिनाख्त ना हो सके इसलिए उसके चेहरे पर तेज़ाब डाल दिया गया था। पुलिस ने मुखबिरों का जाल बिछाकर पड़़ताल करनी शुरू की जिसके बाद शक के आधार पर अमर सिंह को हिरासत में लिया गया।