जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI युवाओं को बहला फुसला कर सीमा पार करा रही है. ISI युवाओं को जेहाद के नाम पर बहकाकर पाकिस्तान ले जाती है. यह दावा किया है वहां से लौटे तीन युवाओं ने. News18 की Exclusive रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि कश्मीर के कई युवा आईएसआई के चंगुल में फंसे हुए हैं.