बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का दर्द एक बार फिर से छलका है. गिरिराज ने अपनी पीड़ा तो व्यक्त की ही साथ में विरोधियों पर भी निशाना साधा. नवादा से टिकट कटने से नाराज केंद्रीय मंत्री ने बेगूसराय को अपनी कर्मभूमि और जन्मभूमि बताया. उन्होंने कहा कि इसे चुनाव या राजनीति से जोड़ कर ना देखा जाए.