VIDEO : बच्चों ने साइकिल रैली निकाल बड़ों से की वोट जरूर देने की अपील
2019-03-26 4,130 Dailymotion
साइकिल जागरुकता रैली जिला के लोहरदगा रोड स्थित पुलिस लाइन चंडाली से करौंदी तक निकाली गई. साइकिल रैली में आई स्कूली छात्राओं ने कहा कि अधिक से अधिक मतदान करके ही सही व्यक्ति को चुन मजबूत सरकार का गठन किया जा सकता है.