एटा के नगला अहीर गांव में भैंस चोरी के आरोप में एक दिव्यांग युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई. इस घटना का वीडियो सामने आया है जहां युवक को पेड़ से उल्टा बांधकर बुरी तरह पीटा जा रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है और पुलिस के आला अधिकारी अब आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की बात कह रहे हैं. बताया जा रहा है कि मामले में एक आरोपी को जेल भेजा जा चुका है, कुछ आरोपी फरार चल रहे है. गौरतलब है कि युवक रवीन्द्र भटकते हुए इस गांव में पहुंच गया था. जहां ग्रामीणों ने बेकसूर युवक पर भैंस चोरी का आरोप लगाकर पेड़ से उल्टा लटकाया और उसकी बेरहमी से पिटाई की. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया.