¡Sorpréndeme!

ऊंट पर बैठकर नामांकन कराने गए निर्दलीय प्रत्याशी, बताई वजह

2019-03-25 12 Dailymotion

candidate came on camel for nomination


मेरठ। चुनाव के दौरान नेताओं के नए-नए हथकंडे देखने को मिलते हैं। ऐसा ही कुछ मेरठ में देखने को मिला जब एक लोकसभा प्रत्याशी अपना नामांकन भरने ऊंट पर सवार होकर पहुंचे।

यह नजारा है मेरठ कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर का जहां एसपी सिंह नामक एक निर्दलीय प्रत्याशी बकायदा ऊंट पर सवार हो अपने समर्थकों संग नामांकन करने के लिए पहुंचे। एस पी सिंह मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने पहुंचे।

ऊंट पर सवार हो नामांकन करने के पीछे उन्होंने बताया कि ऊंट उनके देश का रक्षक है और एक परंपरागत वाहन है इसलिए उन्होंने अपने नामांकन इको फ्रेंडली अंदाज में किया है ताकि इसके जरिये पर्यावरण संतुलन भी बन सके।