¡Sorpréndeme!

टिकट कटने के बाद पंचायत में भावुक हुए सांसद बाबूलाल चौधरी

2019-03-25 5,179 Dailymotion

आगरा में फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से सांसद बाबूलाल चौधरी का टिकट कटने के बाद उन्होंने एक पंचायत बुलाई. सांसद बाबूलाल चौधरी के समर्थन में भारी तादाद में लोग पंचायत में शामिल हुए. यह पंचायत किरावली क्षेत्र में आयोजित की गई थी. सांसद बाबूलाल ने पंचायत को संबोधित किया और अपने दुख-दर्द को बताया. बाबूलाल ने लोगों से कहा कि भाजपा ने उनका टिकट काट दिया है लिहाजा अब उनको क्या करना चाहिए? पंचायत खत्म होने के बाद बाबूलाल चौधरी ने बताया कि शीर्ष नेतृत्व से बात चल रही है और बातचीत होने के बाद ही निर्णय लिया जाएगा लेकिन सांसद अपनी बात बताते-बताते कैमरे के आगे भावुक हो गए. सांसद ने बताया कि उन्होंने पार्टी के लिए सब कुछ किया और उन पर किसी भी तरह का कोई दाग नहीं है उसके बाद भी पार्टी ने उनका टिकट काट दिया.