जोधपुर के गौरव पथ पर अचानक एक चलती एसयूवी कार में आग लग गई. देखते ही देखते कार पूरी तरह से आग के गोले में बदल गई. हालांकि आगजनी के समय कार चालक और कार सवार सूझ बूझ के साथ सुरक्षित बाहर निकल गए. जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, कार पूरी तरह से जल गई थी. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. घटना के बाद आस पास के इलाके में दहशत का माहौल बन गया. सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने सड़क पर यातायात व्यवस्था को सुचारू किया. बताया जा रहा है कि कार के इंजन में शार्ट सर्केट से आग लगी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.