¡Sorpréndeme!

जमशेदपुर के लोगों ने JAM@STREETS में मचाया धमाल- The people of Jamshedpur played at JAM AT STREETS

2019-03-24 3,111 Dailymotion

जमशेदपुर में रविवार को JAM@STREETS के बहाने लोगों ने जमकर मस्ती की. जहां मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के फन गेम आयोजित किए गए. बिष्टुपुर स्थित मुख्य मार्ग पर अहले सुबह हजारों की संख्या में लोग अपने परिवार के साथ पहुंचकर JAM@STREETS का आनंद विभिन्न प्रकार के गेम के माध्यम से उठाते नजर आए. जहां युवाओं की. बता दें कि यह आयोजन टाटा स्टील द्वारा हर महीने आयोजित किया जाता है. जहां सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिला पुलिस एवं निजी सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाते हैं. वहीं JAM@STREETS में स्वास्थ्य विषय पर आयोजित कार्यक्रम किया गया था, जिससे लोगों में थोड़ी नाराजगी देखने को मिली. जहां लोग इसमें बदलाव एवं अन्य फन गेम को शामिल करने की मांग कर रहे हैं.