¡Sorpréndeme!

झालावाड़ जिले के खानपुर में रेत का टीला ढहने से हुई दो युवतियों की मौत

2019-03-23 483 Dailymotion

झालावाड जिले के खानपुर थाना क्षेत्र मे आज हुए एक दर्दनाक हादसे मे इलाके की रूपली नदी के मिट्टी के टीले से अवैध खनन करते हुए ऊपर से रेत का टीला ढह जाने से दो युवतियों की मौत हो गई .
वी ओ 1_खानपुर थाना पुलिस के अनुसार इलाके के बहडावदा गांव निवासी दो युवतियां खानपुर के चांदखेडी मे स्थित गौशाला के पास रूपली नदी से मिट्टी के टीले से रेत निकाल रही थी, इसी दौरान अचानक से ऊपर से मिट्टी का टीला ढह जाने के कारण दोनों युवतियां मिट्टी के ढेर के नीचे दब गई,