चूरू जिले के तारानगर थानार्न्तगत गांव इन्द्रपुरा की विवाहिता को जौधुपर में 10 दिनों तक बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. 9 मार्च की रात को गांव के ही आरोपी सुभाष स्वामी ने 22 साल की विवाहिता को यह कहकर अगवा कर लिया कि उसका पिता बीमार है जिसका बीकानेर के अस्पताल में इलाज चल रहा है. आरोपी की बातों में आकर पीडिता अपनी 2 साल की बच्ची के साथ कार में बैठ गई, जहां से आरोपी उसे सीधे जोधपुर ले गया. जोधपुर के एक मकान में आरोपी ने 2 साल की बच्ची को जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.