कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज बिहार में पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया. इसमें उन्होंने एक बार फिर पीए मोदी पर हमला बोला और लोगों से 'चौकीदार चोर है' के नारे लगवाए. राहुल ने कहा कि खुद को चौकीदार कहने वाले पीएम भगोड़े उद्योगपति को 'भाई' बुलाते हैं और जनता को 'मित्रों', लेकिन हकीकत ये है कि उन्होंने नोटबंदी में गरीबों के पैसे लिए और अपने करीबी उद्योगपतियों को दे दिए. यानि 'मित्रों' से पैसे निकलवाए और 'भाइयों' को दे दिए.