¡Sorpréndeme!

झारखंड में बेसहारा और जरूरतमंद बच्चों के लिए बनेगा इंटीग्रेटेड होम-Integrated Home will built for Destitute and Needy Children in Jharkhand

2019-03-23 111 Dailymotion

झारखंड में बेसहारा और जरुरतमंद बच्चों के पुर्नवास के लिए जल्द ही इंटीग्रेटेड होम बनेगा. इस इंटीग्रेटेड होम में बच्चों के खेलने, पढ़ने के साथ अस्पताल समेत कई सुविधाएं रहेंगी. इसके साथ ही इस इंटीग्रेटेड होम में शहर के अलग-अलग जगहों पर पुर्नवास के लिए रखे बच्चों को एक साथ रखा जा सकेगा.