¡Sorpréndeme!

यहां पैराग्लाइडिंग के शौकीनों का लगा जमघट, प्रकृति के नजारों का ले रहे मजा

2019-03-22 181 Dailymotion

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर के लुहणू मैदान में पैराग्लाइडिंग का पर्यटक जमकर मजा ले रहे हैं. बिलासपुर के बंदला पहाड़ी के ऊपर से होते हुए पैराग्लाइडिंग का पर्यटक खूब मजा ले रहे हैं. बिलासपुर के नलवाड़ी में गोविन्द सागर झील के तट पर पैराग्लाईडिंग के शौकीनों का बीते एक सप्ताह से जमघट सा लगा हुआ है. पैराग्लाइडिंग के शौकीन आसमान से गोविन्द सागर झील सहित बिलासपुर शहर, बड़ोल देवी धार की प्राकृतिक सुंदरता के नजारे भी देख पा रहे हैं. गौरतलब है कि गौरतलब है कि बिलासपुर की बंदला पहाड़ी एशिया भर में सबसे सुरक्षित पैराग्लाईडिंग साईट है, मगर पैराग्लाइडिंग के क्षेत्र में बिलासपुर राजनीतिक इच्छा शक्ति के कारण पिछड़ा चुका है.