¡Sorpréndeme!

अच्छे मार्क्स दिलाने की कहकर हरेसमेंट करता था स्कूल संचालक, छात्राओं के पेरेंट्स ने पीटा, वीडियो

2019-03-22 1 Dailymotion

Viral video: teacher beaten by parents in case of girls molestation

जैतपुर। गुजरात के एक स्कूल में घुसकर छात्रा के पेरेंट्स ने संचालक की पिटाई कर दी। टीचर पर आरोप थे कि वह छात्रा से अश्लील हरकत करता था। छात्रा 10वीं की है, उसने अपने पेरेंट्स से शिकायत की थी कि स्कूल संचालक ने एग्जाम में अच्छे मार्क्स दिलाने की बात कहकर अपने चैंबर में हरेसमेंट किया। घटना नकलंक आश्रम स्थित अंग्रेजी स्कूल की है, जहां संचालक अरविंद सावलिया पर इसी स्कूल की छात्रा का उत्पीड़न किए जाने के आरोप लगे। छात्रा की शिकायत पर उसके माता-पिता दूसरे बच्चों के अभिभावकों के साथ स्कूल गए। वहां उन्हें अरविंद सावलिया मिल गया तो उसे पकड़ लिया। फिर जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंपा दिया गया।