¡Sorpréndeme!

आगरा: होली के दिन सिपाही ने मामूली बात पर बेरहमी से पीटा

2019-03-22 144 Dailymotion

A youth beaten by policeman on holi

आगरा। यूपी के ताजनगरी आगरा में भले ही पुलिस ने तमाम कार्रवाइयों के चलते त्योहार का माहौल खराब न होने की बात कही हो पर शहर के थाना मंटोला में पुलिस का यह रौद्र रूप आपको विचलित कर सकता है।

यहां थाने के सामने की गली में एक शख्स को सिपाही ने केवल इसलिए लाठियों से पीटा क्योंकि सिपाही के टोकने पर उसने उसे कुछ अपशब्द कह दिया था। गुस्साए सिपाही ने थाने के सामने ही अमानवीयता दिखाते हुए लाठियों और थप्पड़ों से जमकर उसकी पिटाई कर डाली। वह शख्स मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है।