¡Sorpréndeme!

दौसा के नौरंगपुरा गांव के छप्परपोश घरों में लगी आग, जिंदा जला युवक

2019-03-20 244 Dailymotion

दौसा जिले के नौरंगपुरा गांव में बुधवार को लगी आग में चार छप्परपोश घर जलकर खाक हो गए. इस दौरान एक युवक जिंदा जल गया. घटना की सूचना पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया. जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक छप्परपोश घर जल चुके थे. हादसे के समय अंदर कमलेश मीणा नाम का व्यक्ति सो रहा था. आग इतनी भयानक थी कि सो रहा कमलेश बाहर नहीं निकल सका और वह जिंदा जल गया. मौके पर पहुंचे सरपंच रामधन मीणा ने कहा कि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने के प्रयास किए जाएंगे. साथ ही परिवार के बच्चों को पालनहार स्कीम से जोड़ा जाएगा.