¡Sorpréndeme!

चूरू में भारत गैस गोदाम में अग्निशमन यंत्रों ने नहीं किया काम

2019-03-19 90 Dailymotion

चूरू में एलपीजी गैस सिलेंडर सप्लाई करने वाली फर्म बगडिया गैस सर्विस आम लोगों की सुरक्षा से खुलेआम खिलवाड़ कर रही है.जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा की गयी मॉक ड्रील में भारत गैस गोदाम के सुरक्षा दावों की मंगलवार को पोल खुल गई.मॉक ड्रील के दौरान गैस गोदाम में दिखावे के लिए लगाए गए धूल फांकते अग्निशमन यंत्रों ने काम नहीं किया.