¡Sorpréndeme!

CCTV VIDEO: कस्टमर बनकर आईं महिला चोर, ऐसे किया गहनों पर हाथ साफ

2019-03-19 1,143 Dailymotion

कानपुर में डेरापुर शहर के मुंगीसापुर कस्बे में ज्वेलरी की दुकान से दो महिलाएं जेवर चुराकर फरार हो गई. दरअसल ये दो महिलाएं दुकान में कस्टमर बनकर आईं और दुकानदार से पायल-बिछिया दिखाने को कहा. जैसे ही दुकानदार ने महिलाओं को जेवर दिखाए तो उन्होंने शातिराना अंदाज में डब्बे से जेवर निकालकर अपने पास दबा लिए और वहां से चलती बनी. महिलाओं की ये हरकतें दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़ित दुकानदार को मामले की जानकारी तब हुई जब उसने रात को दुकान बंद करते वक्त जेवर चेक किए. सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि इन दो महिलाओं ने गहने चुराए हैं. पीड़ित ने थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर महिलाओं की तलाश में जुट गई है.