¡Sorpréndeme!

यूपी में कांग्रेस की तरफ से 7 सीटें छोड़ने पर आजम खान ने क्या कहा?

2019-03-19 2,255 Dailymotion

sp leader azam khan attack on congress


रामपुर। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री आजम खान ने यूपी में कांग्रेस द्वारा सात सीटें छोड़ देने पर पलटवार किया है। आजम खान कहा कि, किसने यह कहा था कि आप ऐसा करिए। बेवजह की मुफ्त की इनायत की क्या वजह है और आप देख चुके हैं विधानसभा का चुनाव साथ मिलकर लड़ा था। हम तो डूबे थे सनम तुमको भी ले डूबे थे। यह हुआ था हमारे साथ। आजम ने इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चौकीदार अभियान को लेकर चुटकी ली है।