¡Sorpréndeme!

यूनिवर्सिटी स्टाफ ने छात्र के साथ आए युवकों को लाठियों व लात-घूंसों से पीटा, VIDEO वायरल-University staff beat student with sticks in jhunjhunu

2019-03-19 256 Dailymotion

राजस्थान के झुंझुनूं में मौजूद जेजेटी यूनिवर्सिटी चुडैला में स्टाफ द्वारा दो युवकों के साथ मारपीट करने का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो युवकों को किसी हैवान की तरह पीटा जा रहा है, जबकि पीटने वाले कोई और नहीं बल्कि यूनिवर्सिटी के जिम्मेदार लोग हैं, जो यहां पर ना केवल नैतिक शिक्षा का पाठ पढ़ाते है, बल्कि कानून की पालना करने की भी शिक्षा देते हैं.