¡Sorpréndeme!

परिवहन विभाग ने लगाया ऐसा जुर्माना कि वाहन मालिकों के उड़ गए होश

2019-03-18 117 Dailymotion

परिवहन विभाग ने जिले में कई वाहनों को नोटिस जारी कर ऐसा जुर्माना लगाया है कि सुनते ही होश उड़ जाएंगे. चौंकाने वाली बात ये है कि परिवहन विभाग ने खनन विभाग से जनवरी 2018 से सितंबर 2018 तक के ई- रवाना निकलवा कर ओवरलोड वाहनों पर जुर्माना लगाया है. अभी तक ऐसे 829 वाहन मालिकों को नोटिस दिए गए हैं. इनमें से कई पर तो दो करोड़ रुपए से अधिक का जुर्माना लगाया है. हालांकि परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वाहन मालिक एमनेस्टी योजना का लाभ उठा कर छह हजार रुपए से लेकर डेढ़ लाख रुपए तक जुर्माना भर कर शेष राशि से बच सकते हैं.