¡Sorpréndeme!

जयपुर की गुर्जर बस्ती में धरने पर बैठे विधायक कालीचरण सराफ

2019-03-18 1 Dailymotion

राजस्थान की राजधानी जयपुर के मालवीय नगर में अवैध पुश डेयरियों पर कार्रवाई के दौरान भारतीय जनता पार्टी के विधायक कालीचरण सराफ धरने पर बैठक गए. मामला यहां की गुर्जर बस्ती का है जहां जयपुर नगर निगम की ओर से की जा रही कार्रवाई को लेकर तनाव का माहौल पैदा हो गया था. विधायक कालीचरण सराफ अवैध पशु डेयरियों को हटाने के दौरान जप्त जानवरों को मुक्त करवाने की मांग पर अड़ गए और वहीं धरने पर बैठ गए. विधायक सराफ ने कहा कि निगम घरों से जानवरों को नहीं पकड़ सकता. इस हंगामे के बाद गुर्जर बस्ती में पुलिस प्रशासन विधायक सराफ से समझाइश में जुट गया.