लोकसभा चुनाव में बिहार की नवादा सीट बदले जाने से केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह आहत हैं. गिरिराज सिंह ने न्यूज18 से बात करते हुए अपना दर्द बंया किया. गिरिराज सिंह ने कहा कि वो कार्यकर्ता थे, कार्यकर्ता हैं और कार्यकर्ता ही रहेंगे. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि वो नवादा सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते थे. इस बात को लेकर बिहार के पार्टी आलाकमान नित्यानंद राय से 200 से ज्यादा बार बातचीत की लेकिन उनकी बात नहीं मानी गई.