¡Sorpréndeme!

जब नाव पर सवार प्रियंका गांधी ने लोगों से पूछा, इतनी दूर से मुझे कैसे पहचाना?

2019-03-18 725 Dailymotion

watch priyanka gandhi asks people how they recognise her from far


प्रयागराज। गंगा जल यात्रा के साथ बनारस की ओर बढ़ रहीं प्रियंका लगातार अपने अंदाज को गर्म तेवर के साथ लोगों के बीच परोस रही हैं। लोगों के घर-घर पहुंचकर खुद को जमीनी नेता के रूप से प्रदर्शित कर रहीं प्रियका का रुतबा भी ग्रामीण इलाकों में साफ देखने को मिल रहा है। यात्रा के दौरान प्रियंका नाव पर सवार थी तभी दूर से गुजर रही नाव पर कुछ लोग सवार प्रियंका गांधी जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। हैरतअंगेज प्रियंका ने फिर माइक पर उन लोगों से पूछा कि इतने दूर से मुझे कैसे पहचाना?