¡Sorpréndeme!

भैंस चोरी करने आए युवक की पिटाई, इलाज के दौरान हुई मौत

2019-03-17 312 Dailymotion

एटा जिला में बीती रात ग्रामीणों ने चोर की जमकर पिटाई की. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल चोर को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है हाथरस जिले का रहने वाला युवक रवीन्द्र बीती रात जलेसर कोतवाली नगला अहीर गांव में भैंस चोरी करने आया था, तभी उसे ग्रामीणों ने देख लिया. इसी दौरान भागते समय चोर सड़क पर गिर पड़ा और ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई की, जिसके चलते वो मरणासन्न अवस्था में पहुंच गया. पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी. वहीं पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि ग्रामीणों की तरफ से मिली तहरीर के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है.