¡Sorpréndeme!

PM के साथ मैं भी हूं चौकीदार, चौकीदार जाग रहा और चोर डरकर भाग रहा: तिवारी

2019-03-16 991 Dailymotion

मनोज तिवारी ने कहा कि हमने और पूरे देश ने रात को सर्जिक स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक जैसे ऑपरेश को देखा है. ऐसे में हम कह सकते हैं चौकीदार जाग रहा है और चोर डर से भाग रहा है. वहीं, जीतम राम मांझी के साल पर तिवारी ने कहा कि महगठबंधन में टिकट बटवारे को लेकर उनके साथ न्याय नहीं हो रहा है. दरअसल, पटना में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा के सांसद मनोज तिवारी ने ये बातें कही.