¡Sorpréndeme!

अलवर में मोबाइल छीनने और बाइक चुराने वाले गैंग का खुलासा, 2 नाबालिग समेत 3 पकड़े गए

2019-03-16 259 Dailymotion

अलवर शहर में अरावली विहार थाने की पुलिस ने राहगीरों से मोबाइल छीनने ओर मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है जबकि दो नाबालिगों को निरुद्ध किया है. पुलिस ने उनके पास से चोरी के 7 मोबाइल फोन और 2 बाइक जब्त किए हैं. अरावली विहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत 18 फरवरी की रात को पैराडाइज गार्डन से एक शादी समारोह से लौट रहे राम कृपाल नगर कॉलोनी निवासी सुभाष को रास्ते में रोककर बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने ढाई पेड़ी के समीप मोबाइल छीन ली. घटना के बाद सुभाष ने अरावली विहार थाने में मामला दर्ज कराया पुलिस ने आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू की.