Yogi PM Modi poster in govt offices
इटावा। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की तरफ से पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गयी है। आदर्श आचार संहिता के लागू होने के बाद इटावा जनपद में प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरे जनपद में चौक-चौराहों पर लगे राजनैतिक दलों और राजनेताओं के लगे होर्डिंग और पोस्टर बैनर को उखाड़कर हटा दिया लेकिन वे अपने कार्यालयों से पोस्टर बैनर हटाना भूल गए और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर बैठे। विकास भवन में बने सरकारी योजनाओं के कार्यालयों के अंदर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगे पोस्टर और बैनर नहीं हटाये गए और संबंधित अधिकारियों से जब इस मामले पर पूछा गया तो अधिकारी अपनी हठधर्मिता पर अड़ गए।