¡Sorpréndeme!

एएसआई ट्रकों से अवैध वसूली करते हुए कैमरे में कैद हो गया

2019-03-16 3,512 Dailymotion

illegal recovery from truck drivers by asi caught in camera

एएसआई ट्रकों से अवैध वसूली करते हुए कैमरे में कैद हो गया
उज्जैन। जिले के महिदपुर रोड थाने में पदस्थ एएसआई ट्रकों से अवैध वसूली करते हुए कैमरे में कैमरे में कैद हो गया। 1 मिनट 10 सेकंड के मोबाइल वीडियो में एएसआई ट्रकों को रोककर सबसे रसीद बनाने के बदले रुपए वसूलता दिखाई दे रहा है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने संबंधित एएसआई को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच की जा रही है।