¡Sorpréndeme!

कभी कृष्ण की यहां मीराबाई करती थीं पूजा, अब खतरे में है अस्तित्व

2019-03-15 2 Dailymotion

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के नूरपुर किले में स्थापित श्री कृष्ण का बृजराज स्वामी मंदिर आज खतरे की जद में आ चुका है.लगभग साढ़े चार सौ साल पुराना यह मंदिर अपने आप में विशेष है. यूं तो हर कृष्ण मंदिर में कृष्ण के साथ राधा की मूर्ति होती है लेकिन इस मंदिर में काले रंग की कृष्ण भगवान की संगमरमर की मूर्ति के साथ मीराबाई की मूर्ति विराजमान है. अष्टधातु से निर्मित यह कृष्ण की वही मूर्ति है जिसकी मीरा बाई पूजा करती थी. ऐतिहासिक महत्व वाले इस मंदिर की दीवारों में दरारें पड़ने लगी है.