¡Sorpréndeme!

ताई के साथ रिश्ते को भतीजे ने किया कलंकित, छोटे भाई की मदद से ठिकाने लगाई लाश

2019-03-13 133 Dailymotion

nephew tarnished the body of her aunt with the help of younger brother


बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में रिश्तों के कलंकित करने का मामला सामने आया है। यहां एक भतीजे ने अपनी विधवा ताई से रेप कर उसकी हत्या कर दी। फिर छोटे भाई की मदद से ताई के शव को गांव के बाहर जंगल में छुपा दिया। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर खून से लथपथ कपड़े और आलाकत्ल बरामद कर लिया है।