¡Sorpréndeme!

कैमूर: नागिन डांस को लेकर हुई बहस, बैंजो मास्टर को गोली मारी

2019-03-13 1 Dailymotion

बिहार के कैमूर ज़िले में शादी के जश्न के बीच हत्या का खेल खेले जाने से तब तनाव फैल गया जब नशे में धुत एक युवक ने बैंजो मास्टर को मौत के घाट उतार दिया. मामले के मुताबिक एक बारात रोहतास के ग्रामीण इलाके में पहुंची थी जहां स्टेज पर फिल्मी संगीत पर प्रोफेशनल डांसर थिरक रही थीं. तभी, वहां नशे में धुत एक दबंग युवक चंदन सिंह पहुंचा और उसने नागिन डांस की फरमाइश की लेकिन फरमाइश पूरी न होते देख कुछ ही देर में झगड़ा बढ़ गया और चंदन ने बैंजो मास्टर को गोली मार दी. पूरी कहानी देखें तफ्तीश में.