¡Sorpréndeme!

अभिलेखों में नाम दर्ज करने के लिए लेखपाल मांग रहा था रिश्वत, वीडियो वायरल

2019-03-12 317 Dailymotion

गोंडा से एक लेखपाल का रिश्वत मांगते वीडियो वायरल हुआ है. किसान का अभिलेखों में नाम दर्ज करने के लिये लेखपाल नें रिश्वत मांग रहा था. जब उसे वीडियो बनाने पर शक हुआ तो, उसने मोबाइल बंद करने के लिए कहा. लेखपाल मस्तराम वर्मा ने किसान से रिश्वत मांगने के साथ ही बताया कैसे राजस्व टीम के साथ अवैध वसूली का सिंडिकेट चलता है और कैसे तहसीलदार की गाड़ी से अवैध खनन की वसूली होती है. रिश्वतखोर लेखपाल ने इतना ही नहीं कहा यह भी बताया की डीएम के पास पहुंचे शिकायती पत्रों का किस तरह से निस्तारण होता है और किस तरह से मामले को लटकाया जाता है. वहीं इस वायरल वीडियो को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और एसडीएम सदर नितिन गौर नें जांच के आदेश दे दिये हैं.