¡Sorpréndeme!

बड़े भाई की भूमिका को लेकर BJP-JDU में ठनी रार, जाने किस नेता ने क्या कहा

2019-03-12 705 Dailymotion

वहीं, भाजपा ने भी जदयू पर पलटवार किया है. भाजपा नेता नीतीन नवीन ने खुल कर कहा है कि देश में किसकी लोकप्रियता क्या है ये जनता जानती है. उनकी माने तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से ज्यादा देश में कोई भी नेता ज्यादा लोकप्रिय नहीं है. इसी तरह कांग्रेस नेता सदानंद सिंह का कहना है कि बिहार में दोनो दलों की अहम की ये लड़ाई काफी लंबी है, जिसे समय- समय पर दोनों पार्टियों के नेता इसे उठाते भी रहते हैं. लेकिन जब लोकसभा चुनाव सर पर है ऐसे में एक बार फिर दोनो दलों के नेताओं की बयानबाजी कहीं बिहार में एनडीए का खेल बिगार न दे.