¡Sorpréndeme!

पर्यटकों की गाड़ी को गजराज पलटने लगा तो उड़े होशोहवास, देखिए वीडियो

2019-03-12 1,925 Dailymotion

elephant turned tourist car upside down

बिजनौर। जिम कॉर्बेट पार्क में उस समय अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया, जब पार्क घूमने आए पर्यटकों पर एक गुस्साए गजराज ने हमला कर दिया। गनीमत यह रही कि हाथी के इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ। बता दें कि इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है। वीडियो में गुस्साए गजराज गाड़ियों पर अपना गुस्सा निकालते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं। दरअसल मामला कालागढ़ के जिम कार्बेट पार्क के झीरना जॉन का है। बता दें कि गजराज ने जिम कॉर्बेट पार्क पर्यटकों की एक जिप्सी पर अचानक तब हमला कर दिया जब वो सेल्फी लेने के लिए उसके बेहद करीब चले गए।