¡Sorpréndeme!

जिम गए वनकर्मी की बाइक हुई चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात- Bike stolen at gym in sirohi, cctv captured

2019-03-12 1 Dailymotion

सिरोही जिले में लगातार बाइक चोरी की घटनाएं सामने आ रही है. पिछले दिनो आबूरोड सदर थाना पुलिस ने एक बाइक चोरी गैंग को भी पकड़ा था और उनसे करीब 18 बाइक बरामद की थी, पर अब भी बाइक चोरी रुकने का नाम नही के रही है. ताजा मामला सोमवार रात करीब 9 बजे का है जब आबूरोड के वनकर्मी की बाइक को शांतिकुंज के पास मौजूद जिम के बाहर से चोर ने उड़ा लिया, लेकिन चोरी की ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.