¡Sorpréndeme!

'हमारे शासनकाल में इससे बड़ी-बड़ी हुई थीं सर्जिकल स्ट्राइक, लेकिन नहीं किया गुणगान'

2019-03-11 252 Dailymotion

हाल ही में कांग्रेस छोड़कर आए विनोद शर्मा का कहना है कि एयर स्ट्राइक के बाद जनता का झूकान एनडीए की तरफ बढ़ा है. उनकी माने तो यदि मनमोहन सरकार भी ऐसा करती तो उन्हें भी आज फैदा मिलता. वहीं, कांग्रेस इससे तिलमिलाई गई है और भाजपा पर निशाना साध रही है. कांग्रेस प्रवक्ता एचके वर्मा का कहना है कि हमारे शासन काल में इससे बड़े-बड़े सर्जिकल स्ट्राइक हुए थे. उनकी माने तो जनता बीजेपी के झांसे में नहीं आने वाली है. इस बार उनको जवाब दे देगी.