¡Sorpréndeme!

पति के पेट में मिला गर्भाशय, हैरान पत्नी पूछ रही है कि ये क्या हुआ?

2019-03-11 551 Dailymotion

Uterus inside the body of man doctor operated

हरदोई। यूपी में हरदोई के एक निजी अस्पताल में एक 40 साल के युवक के पेट से गर्भाशय निकाली गई है। ये ऑर्गन सिर्फ महिलाओं में ही होते हैं लेकिन इस युवक के पेट में ये आर्गन जन्म से ही थे। यह युवक हर्निया की बीमारी से पीड़ित था और इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में गया था जहां डॉक्टरों को पता लगा कि अंडकोश अपनी जगह पर होने की बजाय पेट में थे।