पटना में पुनपुन नदी के किनारे से एक बुजुर्ग का शव मिलने से आसपास सनसनी फैल गई है. मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.मामला फतुहा थाना क्षेत्र के नारायणा स्थित पुनपुन नदी के किनारे का है.मृतक की पहचान फतुहा थाना क्षेत्र के दौलतपुर निवासी किसान भगवान सिंह के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि किसान भगवान सिंह आज सुबह अपने एक भतीजे के साथ अपने खेत पर पटवन के लिए गए थे. उसके बाद वे वापस घर नहीं लौटे. बाद में उनका शव बरामद किया गया. परिजनों ने अज्ञात अपराधियों पर गला दबाकर हत्या करने की आशंका जताई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी गई है.(मनोज की रिपोर्ट)