¡Sorpréndeme!

मऊ: जमीन विवाद में युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, हालत गंभीर

2019-03-11 160 Dailymotion

firing on man over land dispute in mau

मऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में बदमाशों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। खून से लथपथ युवक को आनन—फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
मामला मऊ के मधुवन थाना क्षेत्र के खडैचा गांव का है। रविवार की देर शाम गांव के रहने वाले धारा यादव पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जख्मी हालत में उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। धारा ने बताया कि उनका गांव के रहने वाले धर्मदेव और झगरु से जमीन विवाद चल रहा है। उन्हीं के लोगों ने हमला करवाया है। बता दें, जिला चिकित्सालय में धारा यादव की हालत बिगड़ने पर उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है।