¡Sorpréndeme!

J&K में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, पुलवामा हमले की साजिश रचने वाला आतंकी ढेर!

2019-03-11 638 Dailymotion

दक्षिण कश्मीर में स्थित पुलवामा जिले के त्राल में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने जैश ए मोहम्मद के तीन आतंकियों को मार गिराया है. खबर है कि इन मृतकों में जैश कमांडर मुदस्सिर भी शामिल है. बताया जा रहा है कि मुदस्सिर पुलवामा हमले की साजिश रचने वाले आतंकियों में से एक था. खुफिया सूत्रों के मुताबिक, 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के लिए मुदस्सिर ने ही आईडी प्लांट किया था. 24 साल का मुदस्सिर एक साल पहले ही जैश में शामिल हुआ था. इससे पहले वह जैश का ओवरग्राउंड वर्कर था. जांच एजेंसियों की मानें तो मुदस्सिर ने आतंकी कामरान के साथ मिलकर पुलवामा हमले के लिए एक आईडी किट बनाई थी. ये किट खास तरह से गाड़ी के ज़रिए आत्मघाती हमला करने के लिए बनाई गई थी. सुरक्षाबलों ने कामरान को पुलवामा हमले के तुरंत बाद ही मार गिराया था.