हिमाचल प्रदेश में शिमला जिले में कई दिनों के बाद मौसम ने अंगड़ाई ली और धूप खिली तो बागवानों ने भी अपने बगीचे के काम के गति को बढ़ा दिया है. गौरतलब है कि लगातार खराब मौसम के चलते और भारी बर्फबारी होने के कारण सेब बगीचों में सर्दियों में किए जाने वाले काम थम गए थे, लेकिन मौसम साफ होते ही इन कामों में तेजी आ गई है. सेब बागीचों में तौलिए खोदने से लेकर प्रूनिंग, नए पौधे रोपने का काम बागवान कर रहे हैं. कई सालों के बाद सर्दियों में भारी बर्फबारी होने के कारण सेब के लिए करीब 200 घंटे के चिलिंग आवर्ज मिल गए हैं.